सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर विफरा विपक्ष, बोले - TRS की जमीन खिसक रही है | Surgical Strike Politics

2022-02-14 121

Surgical Strike Proof: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तेलंगाना सीएम की बौखलाहट और घबराहट नज़र आती है....हुजुराबाद में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हुजूर के बोल बिगड़े नज़र आते हैं.... अभी तो एक चुनाव हारे हैं और उसके बाद ये हालत है....इससे साफ दिखाई देता है कि तेलंगाना में केसीआर और TRS की जमीन खिसक रही है.... केसीआर ने कहा है कि वह अब भी सर्जिकल स्ट्राइक प्रूफ मांग रहे हैं लेकिन सरकार इस पर कुछ भी नहीं कर रही है...